ADMISSION PROCEDURE

प्रवेश हेतु चयनित होने पर

  1. किसी भी वांछित प्रमाण पत्र के अभाव में चयनित अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिल सकेगा।
  2. योग्यता सूची में आने पर सूचना पटल पर प्रकाशित निर्धारित तिथि के अन्दर प्रवेश के समय समिति के सक्षम अधिकारी के समक्ष चयनित अभ्यर्थी को निम्नलिखित पत्रजात दिखाने होंगे।
    1. हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की मूल अंक-तालिकायें।
    2. आरक्षित वर्ग का मूल प्रमाण-पत्र जिसमें अभ्यर्थी एवं पिता का नाम वही लिखा हो जो हाई स्कूल प्रमाण-पत्र में अंकित हो, अन्यथा प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
  3. चरित्र प्रमाण पत्र (मूल)
  4. प्रवेश हेतु वांछित प्रपत्रों की सूची विद्यालय सूचना पटल पर योग्यता सूची के साथ प्रकाशित की जायेगी।
  5. सभी औपचारिकतायें पूरी करने के बाद अभ्यथी्र अपने आवंटित सेक्शन की सूचना पटल पर देखेंगे जो यथा शीघ्र प्रकाशित कर दी जायेगी।

कृपया ध्यान दें

  1. निर्धारित तिथि तक प्रवेश शुल्क न जमा करने पर सम्बन्धित चयनित अभ्यर्थी के प्रवेश का अधिकार स्वत: निरस्त हो जायेगा।

  2. अभ्यर्थी द्वारा 'आरक्षित वर्ग' हेतु आवेदन पत्र पर निर्धारित स्थान पर वांछित कोड नं0 लिखना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर अभ्यर्थी आरक्षित स्थानों के लिए पात्र नहीं समझा जायेगा।

  3. समस्त सूचनायें महाविद्यालय के सूचना पटल पर देखते हैं।

  4. महाविद्यालय में आवासीय सुविधा उपलब्ध नहीं है।

  5. सहशिक्षा व्यवथा उपलब्ध है।

  6. केवल आवेदन-पत्र जमा करने मात्र से प्रवेश सुनिश्चित नहीं होगा।

  7. प्रवेश देने अथवा न देने का अधिकार प्राचार्य के पास सुरक्षित है तथा उसका निर्णय ही अन्तिम होगा।

  8. आरक्षण प्रमाण-पत्र की सत्यता का पूर्णदायित्व आवेदक का होगा।

  9. छात्र द्वारा जमा किया गया शुल्क किसी भी दशा में वापिस नहीं किया जायेगा।

  10. आवेदन पत्र में अंग्रेजी में नाम लिखते समय यह सावधानी रखें कि नाम निम्न प्रकार से लिखा जाये।

उदाहरण :

P R E M   K U M A R   S I N G H